इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना
चर्चा में क्यों?
वर्तमान राज्य सरकार के 18 दिसंबर, 2020 को 1 वर्ष गांठ पुरे होने पर महिलाओं व बालिकाओं को नि:शुल्क RS-CIT व RS-CFA प्रशिक्षण के लिए इस योजना को लॉन्च किया गया।
RS-CIT – Rajasthan State Certificate of Information Technology
RS-CFA – Rajasthan State Certificate in Financial Accounting
संचालन विभाग कौनसा है ?
• महिला एवं बाल विकास विभाग
• कम्प्यूटर कोर्स का संचालन राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा
योजना की विस्तृत जानकारी ?
• इस योजना के अन्तर्गत्त आर्थिक रूप से कमजोर 75,000 बालिकाओं और महिलाओं को नि:शुल्क कम्प्यूटर की ट्रेनिंग दी जाएगी और साथ ही रोजगार के साधन भी उपलब्ध कराये जायेंगे।
• इस योजना में हिंसा पीड़ित महिलाओं, दुष्कर्म पीड़िताओं और विधवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
• कुल सीटों में से 18% सीटें अनुसूचित जाति और 14% अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के लिए आरक्षितरखी गयी हैं।
• योजना के अंतर्गत 1000 करोड़ रूपये आवंटित किये गए है।
• पात्र महिलाओं की आयु 16 से 40 वर्ष होगी।
उद्देश्य क्या हैं ?
• इस कौशल प्रशिक्षण से कम्प्यूटर साक्षरता में वृद्धि होगी।
• महिलाओं में जागरूकता बढ़ेगी और साथ ही सशक्त और आत्मनिर्भर बनेगी।
• प्रशिक्षित महिलाओं को रोजगार मिलने के अवसरों में वृद्धि होगी।
• इस योजना के जरिये महिलाओं को सम्मानपूर्वक जीवन जीने में मदद मिलेगी।
योजना पाठ्यक्रम –
योजना में दो कोर्स करवाए जाएंगे-
i)RS-CIT बेसिक कम्प्यूटर कोर्स- इसके लिए 10वीं पास होना जरूरी है। इसमें बेसिक कंप्यूटर ज्ञान जिसमें कम्प्युटर को ऑन-ऑफ करने, माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड, माइक्रोसॉफ़्टएक्सेल इस्तेमाल करना, प्रिंट निकालना, कम्प्युटर नेटवर्क, कम्प्युटर मैनेजमेंट सिस्टम, इंटरनेट सिक्योरिटी आदि के बारे में बताया जाएगा। इस कोर्स की अवधि 132 घंटे की होगी।
ii) RS-CFA वित्तीय लेखांकन प्रशिक्षण – इसके लिए 12वीं पास होना जरूरी है।जिसमें कंप्यूटर संबंधी वित्तीय गणनाओं, खातों और लेनदेन संबंधी कार्य ऑनलाइन करने आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस कोर्स की अवधि 100 घंटे की होगी।
अन्य-आर्थिक तंगी के चलते जो महिलाएं कंप्यूटर नहीं सीख सकतीं, उनके लिए यह कोर्स रोजगारोन्मुखी साबित होगा। विभाग की ओर से कोर्स पूरा होने के बाद सर्टिफ़िकेट भी दिया जाएगा।