राजस्थान सरकार योजना : सामाजिक क्षेत्र रोजगार आधारित जन कौशल विकास कार्यक्रम (RAJKViK)

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के बेरोजगार युवाओं को बाजार-प्रासंगिक कौशल का पर्याप्त प्रशिक्षण प्रदान करके रोजगार के अवसर प्रदान करना  है। इसका उद्देश्य राज्य के भीतर प्रतिभा के विकास के अवसर पैदा करना और अविकसित क्षेत्रों  का सुधार एवं विकास करना है। 36 आर्थिक सेक्टर में 328 पाठ्यक्रमों के तहत कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों की उपलब्धता होगी।

योजना के मुख्य आकर्षण :

• राज्य के समस्त युवा एवं महिलाओं के लिए जिनमे समाज के वंचित वर्ग एवं  विशेष श्रेणी के युवा भी सम्मिलित है की कौशल आवश्यकता को पूरा करने के लिए कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन।

• आयुः 15-35 वर्ष

• महिलाओं व विशेष योग्यजन हेतु अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष

• 100% राज्य सरकार पोषित योजना जिसमें आवासीय एवं गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों में नि:शुल्क प्रशिक्षण की सुविधा।

• राज्य की अनियमित एवं अप्रमाणित वर्कफोर्स के कौशल अनुभव को प्रमाणीकरण की सुविधा।

• सभी प्रकार के कौशल पाठ्यक्रमों हेतु उच्च गुणवत्ता एवं योग्यता वाले प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन।

• प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल समापन के बाद निजी क्षेत्र में रोजगार का प्रावधान।

• प्रशिक्षण व्यावहारिक ज्ञान के लिए संबन्धित उपक्रम में ऑन जॉब ट्रेनिंग (OJT) का प्रावधान।

• उद्योगों की मांग के अनुसार प्रमुख आर्थिक क्षेत्र में कौशल प्रशिक्षण।

• राजस्थान के प्रत्येक जिले में सुव्यवस्थित कौशल विकास केंद्र की उपलब्धता।

 नोटः स्कूल अथवा कॉलेज के नियमित छात्रों का चयन प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु नहीं किया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *